
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली -राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 11 नवंबर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के सचिव कंचन लता आचला ने माता सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस को स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
उन्होंने वहां उपस्थित विद्यार्थियों को मोबाईल के माध्यम से होने वाले अपराध, आई.टी. एक्ट 2000 के प्रावधानों के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट और गुड टच, बैड टच की जानकारी दी। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।
