कोरबा: युवा मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में कोहराम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोरबा। रवानाडांड गांव में 25 वर्षीय मजदूर शिवलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना 1 नवंबर की है।

जानकारी के अनुसार, शिवलाल खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया था, लेकिन सुबह काफी समय बीतने के बाद भी वह बाहर नहीं निकला। परिजनों ने कमरे में जाकर उसे अचेत पाया और तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह मामला करतला थाना क्षेत्र का है।

मृतक के बड़े भाई सुंदरलाल ने बताया कि शिवलाल रोजी-रोटी कमाने वाला मजदूर था। घटना के दिन शनिवार शाम वह मजदूरी करके घर लौटा और भैंसमा बाजार गया। वापस आकर खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गया था।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment