निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव – अनुभाग पथरिया अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग व जिला मार्गों को मवेशी मुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पथरिया द्वारा पंचायत स्तरीय गौ सेवा समिति का गठन किया गया है। इस समिति में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है संयुक्त शिक्षक संघ, बिलासपुर संभाग के संभागाध्यक्ष मोहन लहरी ने इस निर्णय का विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का बौद्धिक स्तंभ हैं, जिनका मूल कार्य विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन करना है। ऐसी गैर-शैक्षणिक ड्यूटी, जो न तो उनके कार्य क्षेत्र से संबंधित है और न ही उनके प्रशिक्षण के अनुरूप, उनसे कराना शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित करेगा।
लहरी ने स्पष्ट किया कि पहले ही शिक्षकों द्वारा मुंगेली कलेक्टर के महत्त्वकांक्षी मिशन 90 प्लस जैसे शिक्षा गुणवत्ता पर कार्य सहित जाति,निवास व आमदनी प्रमाणपत्र, आयुष्मान कार्ड का कार्य कर रहे है ऐसे में अब गौ सेवा समिति में नियुक्ति कर उन्हें पशुओं को पकड़ने से न केवल शिक्षकों की गरिमा के प्रतिकूल है, बल्कि विद्यार्थियों के पठन-पाठन में भी व्यवधान उत्पन्न करेगी।
संघ ने शासन से मांग की है कि शिक्षकों की ड्यूटी को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर, शिक्षा से असंबंधित कार्यों में उन्हें ना जोड़ा जाए। अन्यथा संघ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा। संघ ने आशा जताई कि प्रशासन शिक्षकों के मूल कर्तव्य का सम्मान करते हुए इस निर्णय पर पुनर्विचार करेगा।
