झारखंड-बिहार में खपाने ले जाई जा रही थी पंजाब की शराब, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
आज जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक
12 चक्का अशोक लीलैंड ट्रक (क्रमांक PB 11CP2003) में पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर झारखंड और बिहार की ओर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने ट्रक को ट्रैक करते हुए दुलदूला थाना क्षेत्र के लोरो घाट, सरदार ढाबा के पास घेराबंदी कर उसे रोका और रेड की कार्रवाई की।
पुलिस को ट्रक में मिला भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा
जब ट्रक की जांच की गई, तो उसमें 100 से अधिक पुट्टी सीमेंट की बोरियां लदी हुई थीं, जिन्हें इस तरह व्यवस्थित रखा गया था कि शराब की तस्करी का किसी को अंदाजा न हो। पुलिस ने सभी बोरियां हटाकर ट्रक के डाले की गहन जांच की, जिसमें कुल 790 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इनमें –
228 कार्टून अंग्रेजी शराब की बड़ी बोतलें
299 कार्टून अध्धे
263 कार्टून पव्वे
कुल शराब: 22,536 बोतलें, 7015 लीटर (अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹1.5 करोड़)
पुलिस ने अवैध शराब के साथ ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक चालक श्रवण सिंह (43 वर्ष), निवासी चंबा, जिला सरनताल (पंजाब) को हिरासत में लिया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया संगठित तस्करी का नेटवर्क
आरोपी चालक ने बताया कि वह ट्रक को पंजाब, जालंधर से झारखंड के हजारीबाग लेकर जा रहा था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि –
उसे यह नहीं पता होता था कि शराब कहां से लोड की गई और कहां उतारी जाएगी।
एक तस्कर गिरोह, लोड किया हुआ ट्रक जालंधर में उसे सौंपता था।
हजारीबाग पहुंचने पर एक अन्य टीम ट्रक को ले जाकर किसी अज्ञात स्थान पर खाली कर देती थी और बाद में चालक को खाली ट्रक व नगद पैसे लौटा देती थी।
वह उन पैसों को लेकर वापस जालंधर जाता, जहां तस्करों की एक अन्य टीम उससे ट्रक और रकम ले लेती थी।
इस नेटवर्क के खुलासे से अंतरराज्यीय संगठित शराब तस्करी गिरोह के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस इस पूरे सिंडिकेट की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है।
तस्करों के मॉडस ऑपेरेंडी का खुलासा
तस्कर ऐसे रास्तों का चुनाव करते थे, जहां टोल नाके कम हों और चेकिंग की संभावना न्यूनतम हो।
अधिकतर ग्रामीण पक्की सड़कों का उपयोग किया जाता था।
आरोपी ट्रक चालक 13 फरवरी को जालंधर से रवाना हुआ था और अब तक 1571 किमी की यात्रा कर चुका था।
शराब की बोतलों पर लगे होलोग्राम और बैच नंबर पहले ही मिटा दिए जाते थे, ताकि ट्रेसिंग न हो सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह है। आरोपी से जप्त मोबाइल के माध्यम से अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है। पुलिस साइबर सेल की सहायता से इंड-टू-इंड इन्वेस्टिगेशन कर रही है, जिससे पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश जल्द किया जाएगा।
