आंदोलन की नगरी दल्ली राजहरा में राजहरा परिवहन संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्लीराजहरा:  कहा जाता है बिन मांगे कुछ नहीं मिलता है वही स्थिति दल्लीराजहरा की है,, दल्ली राजहरा के शांत प्रिय राजहरा परिवहन संघ अपने मौलिक मूलभूत मांगों को लेकर सांकेतिक शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन रूप में कर रहे हैं आज 3 तीसरे दिन में भी राजहरा परिवहन संघ ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना जारी रखा, इस धरना प्रदर्शन से सांकेतिक संकेत जिला एवं राज्य प्रशासन को दिया गया कि अगर पांच सूत्रीय मांगे पूर्ण नहीं होती है तो यह धरना प्रदर्शन आगामी दिनों में और उग्र हो सकता है जिसका समर्थन दल्लीराजहरा के विभिन्न श्रमिक संगठन, नगर पालिका, सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों सहित आम जनों का समर्थन प्राप्त हो रहा है और यही वजह है कि राजहरा परिवहन संघ अपने शांत प्रिय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को तेजी से जारी रखें है

लोगों का बल उनके साथ में है, आत्मविश्वास उनके साथ में है और उन्हें विश्वास है कि उनके मौलिक मूलभूत मांगे अवश्य पूर्ण होगी ,जिला एवं राज्य प्रशासन उनकी मांगों को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है,,वैसे भी दल्लीराजहरा शहर की पहचान आंदोलन की नगरी से ही है राजहरा परिवहन संघ के तत्वाधान में पांच सूत्रीय मांगो को लेकर किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के तीसरे दिन तक बी एस पी प्रबंधन के अनदेखी के चलते 24 नवंबर तक तक उनकी मांगों का सार्थक पहल ना होने पर 25 नवम्बर सोमवार को दल्ली, व राजहरा तथा महामाया के समस्त उत्पादन चक्काजाम कर ठप्प किए जाने का निर्णय लिया गया ब इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी बी एस पी प्रबंधन की होगी उक्ताशय की लिखित आवेदन 22 नवंबर को मुख्य महाप्रबंधक लौह अयस्क समूह राजहरा , अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व)डोंडी,नगर पुलिस अधीक्षक दल्ली राजहरा व नगर निरीक्षक थाना राजहरा को देने की जानकारी दी गई ,राजहरा परिवहन संघ के पदाधिकारियों ब सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन राजहरा माइंस कार्यालय के समीप कर रहे है

राजहरा परिवहन संघ के अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन दल्लीराजहरा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर आंदोलन में हर कदम सहयोग करने की बात कहते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौडी को राजहरा परिवहन संघ की मांगो को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर मांगो का निराकरण कराने दिए गए पत्र की प्रति संघ को सौपा गया विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने कहा कि राजहरा परिवहन संघ की मांग जायज है ,उक्त मांग नगर हित में है ,राजहरा के विकास के लिए उक्त मांगो का समर्थन कर रहे है ,जब जहा जरूरत होगी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उनके साथ खड़ी है

छत्तीसगढ़ की पूर्व कैबिनेट मंत्री व डोंडी लोहारा विधानसभा की विधायक  भेड़िया ने राजहरा परिवहन संघ के पांच सूत्रीय मांगों के लिए किए जा रहे अनिश्चित कालीन धरना को समर्थन देते हुए समर्थन पत्र लिखकर भिजवाया जिसे विधायक प्रतिनिधि रत्तीराम कोसमा राजहरा परिवहन संघ के धरना स्थल पर अनिला भेड़िया के द्वारा राजहरा परिवहन संघ की मांगों दिए गए समर्थन पत्र को सोपा साथ ही विधायक जल्द ही धरना स्थल पर उपस्थित होकर आंदोलन को समर्थन देने की जानकारी दी,,

दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24 x7in प्रधान संपादक छत्तीसगढ़

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *