IND vs ENG: ‘कप्तान शुभमन गिल भारत को टॉप पर ले जाएंगे’, राहुल ने अपने ‘शिष्य’ के बारे में की भविष्यवाणी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली। पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल के फैसलों की इंग्लैंड दौरे पर जमकर आलोचना हुई है। हालांकि, तमाम आलोचना के बाद गिल की कप्तानी में भारत ने लड़ाई लड़ी और इंग्लैंड को उसके घर में सीरीज ड्रॉ करने पर विवश कर दिया।

गिल की कप्तानी में भारत में हार न मानने वाला जज्बा दिखा और इसी को देखते हुए केएल राहुल ने बहुत बड़ी बात कह दी है।

राहुल इस दौरे पर टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी थे। कई मौकों पर वह गिल को गुरु की तरह मार्गदर्शन देते हुए नजर आए। जब मौका पड़ा तो उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के लिए अंपायरों से और इंग्लैंड की टीम से लड़ाई भी लड़ी। इस सीरीज में राहुल का बल्ला भी जमकर चला और उन्होंने 534 रन ठोक दिए।

आगे से किया नेतृत्व

राहुल ने द ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी मैच के बाद गिल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल रणनीतिक तौर पर भी और टीम में भरोसा पैदा करने के लिहाज से भी शानदार कप्तान हैं। गिल ने कहा, “शुभमन ने शानदार काम किया है। उन्होंने टीम का आगे से नेतृत्व किया। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के साथ जमकर मेहनत की। वह रणनीतिक तौर पर भी शानदार रहे हैं।”

राहुल ने कहा, “जो बदलाव उन्होंने किए उससे हमें हमेशा विकेट मिले। वह आगे और सीखेंगे। वह कप्तान के तौर पर लंबी पारी खेलने और भारतीय टेस्ट टीम को लंबी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हैं।”

ये जीत है

ये सीरीज बेशक ड्रॉ रही हो, लेकिन ये जीत से कम नहीं है और इसका कारण टीम इंडिया का इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनना है। आखिरी टेस्ट मैच में तो भारत ने वहां से जीत छीनी है जहां से किसी को उम्मीद नहीं थी। इस जीत को लेकर राहुल ने कहा, “हमारी टीम को इस सीरीज में किसी ने चांस नहीं दिया था। हमने वापसी की और हर मैच में लड़ाई लड़ी। सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना, ये ड्रॉ लग रहा होगा लेकिन हमारे लिए, भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए ये जीत टॉप पर होगी। यहीं से बदलाव की शुरुआत होगी और भारत ने यहां से बाहर काफी सीरीज जीतेगा।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment