ऋण पुस्तिका एवं पंजीयन समय पर नहीं हुआ तो किसान धान बिक्री नहीं कर पाएंगे – अजय साहू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली:- ऋण पुस्तिका व पंजीयन की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
युवा कांग्रेस नेता व पार्षद अजय साहू ने बताया कि डी सी एस सॉफ्टवेयर के माध्यम से खरीदी गई भूमि को ऑनलाइन व ऋण पुस्तिका नहीं मिलने से किसान परेशान है पूर्व में शासन के द्वारा धारा 109/110 में संशोधन करते हुए ऑटो नामांतरण की प्रक्रिया चालू की गई है जिसमें की जो व्यक्ति प्रक्रिया का लाभ उठा रहा है।

उसको उसकी भी ऋण पुस्तिका प्राप्त नहीं हो पा रहा है एवं साथ ही जिन कृषकों के द्वारा भूमि क्रय किया जा रहा है उसका डी.सी.एस सॉफ्टवेयर के माध्यम से खरीदी भूमि ऑनलाइन में नहीं दिख रहा है जिसकी कृषकों की भूमि धान बिक्री हेतु पंजीयन नहीं हो पा रहा है जिससे भूमि खरीदने वाले किसान बहुत परेशान हैं यदि समय पर पंजीयन नहीं हुआ तो किसान धान बिक्री नहीं कर पाएंगे।


श्री साहू ने बताया कि हमने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से निवेदन किया हैं कि किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे भूमि खरीदने वाले किसान को अपने धान बेचने में किसी भी प्रकार से हानि का सामना न करना पड़े।

ज्ञापन के दौरान युवा नेता नरसिंह निषाद,युवा नेता काशी यादव,अतुल यादव,मोनू वर्मा,रमाकांत वर्मा,डीकेश्वर निषाद,रवि दास,विवेक साहू,अशोक वर्मा,लक्की साहू सहित अधिक संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment