रायगढ़।
कभी स्कूटी का सौदा करने निकला ये शातिर चोर अब सलाखों के पीछे है। रायगढ़ के कापू क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने चोरी की स्कूटी बेचने की फिराक में घूम रहे एक वांछित आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा।
थाना प्रभारी कापू, उप निरीक्षक इगेश्वर यादव को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कदमचौक में दबिश देकर एक संदेही को पकड़ा। उसके पास से सीजी 13 बीई 9161 नंबर की जुपिटर स्कूटी बरामद हुई, जो 27 अगस्त की रात वन विभाग परिसर के पास से चोरी की गई थी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेंद्र उर्फ राजा उर्फ छोटू डनसेना, उम्र 33 वर्ष, निवासी कुमरता के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्कूटी चोरी की बात कबूल ली। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और उस पर स्थायी वारंट भी लंबित था।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में जिले में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी को इसी मुहिम का हिस्सा बताया गया है।

Author: Deepak Mittal
