रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की वाराणसी यात्रा से लौटने पर राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पर जबरदस्त और ऐतिहासिक स्वागत हुआ। इस भव्य स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व खूबलाल ध्रुव ने किया, जहां युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
मुख्यमंत्री के आगमन पर युवाओं की भारी भीड़ हाथों में तख्तियां, पोस्टर और नारे लेकर एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ी। स्वागत समारोह में तनय लुनिया, करण गोयल समेत युवा कार्यकर्ताओं की पूरी टीम सक्रिय रही, जिन्होंने आयोजन को एक विशेष और यादगार रूप दिया।
भीड़ में मौजूद युवाओं और समर्थकों ने मुख्यमंत्री को गरीबों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और दलितों का मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनहितकारी नीतियों और निर्णायक नेतृत्व ने प्रदेश में एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार किया है।
इस आयोजन ने किसी राजकीय कार्यक्रम से कहीं अधिक एक जनआंदोलन का रूप ले लिया, जहां न केवल भाजपा कार्यकर्ता, बल्कि आम नागरिक भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए। एयरपोर्ट परिसर युवा जोश, नारों और तालियों से गूंज उठा।
मुख्यमंत्री ने भी सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों का धन्यवाद दिया और इसे जनता के विश्वास और समर्थन का प्रतीक बताया।
