डीएवी स्कूल में हवन-यज्ञ का आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महर्षि दयानंद सरस्वती के 201 वें जन्मदिन के अवसर पर हुआ आयोजन

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

पथरिया- अंचल के अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली (पेंड्री), पथरिया में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 201 वें जन्मदिवस के अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य समीर मंडन के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सभी कक्षा के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यज्ञ में आगामी वार्षिक परीक्षा के लिए बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सर्वप्रथम महर्षि दयानंद सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला व दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ-हवन की शुरूआत किया गया ।

पूरे विधि विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी गई जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी भी शामिल रहे। यज्ञ-हवन से मन की शांति के साथ-साथ आसपास का वातावरण भी शुद्ध एवं पवित्र हो जाता है विद्यालय का पूरा वातावरण आध्यात्म में डूबा शांत एवं पवित्रता का अनुभव दे रहा था। सभी विद्यार्थी पूरे अनुशासन के साथ शांत मन से हवन की आहुतियां दिए। अंत में शांति पाठ एवं प्रार्थना के द्वारा “सर्वेभवंतु सुखिनां सर्वे संतु निरामयां सर्वे भद्राणि पश्यंतु मा कश्चित दु:खभाग भवेत्।

“की मंगल कामना एवं विश्व कल्याण की कामना की गई। इसके बाद सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आगामी वार्षिक परीक्षा का प्रवेश पत्र प्राचार्य के द्वारा वितरित किया गया। प्राचार्य समीर मंडन ने अपने उद्बोधन में आशीर्वचन देते हुए कहा कि यह हवन-यज्ञ आप लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना के लिए कराया गया है तथा हमें विश्वास है कि आप लोग आगामी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे इसके लिए आप सभी पूरे लगन से वार्षिक परीक्षा की तैयारी करें तथा साथ ही साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

परीक्षा के लिए मन में किसी भी प्रकार का तनाव न ले ,निश्चिंत भाव से तनावमुक्त होकर पढ़ाई करें। अपनी अन्य गतिविधियों को परीक्षा तक स्थगित कर दें ताकि व्यर्थ में समय बर्बादी न हो तथा शारीरिक सुख का भी त्याग कर समय नियोजन के साथ एकाग्रचित्त होकर केवल पढ़ाई में ही ध्यान लगाइए फिर देखिए सफलता आपके कदम चूमेगी ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *