बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक संगीन लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। कोनी थाना में ड्यूटी के दौरान दो आरक्षक सो गए, और इसी बीच एक हिरासत में रखा गया आरोपी फरार हो गया।
घटना के बाद एसपी रजनेश सिंह ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षकों – रविशंकर जगत और प्रदीप पाव को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है। दोनों पर ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप हैं।
पूरा मामला एक नाबालिग लड़की की शिकायत से शुरू हुआ, जिसमें उसने स्वरित सिंह (20) नाम के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ भी लिया था और गुरुवार रात को उसे थाने में हिरासत में रखा गया था।
लेकिन जब आरोपी की निगरानी का जिम्मा रविशंकर और प्रदीप पर था, तभी रात में दोनों झपकी लेने लगे। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने लगभग 4 बजे तड़के हाथ में लगी हथकड़ी को सरका कर खुद को आज़ाद कर लिया और थाने से फरार हो गया।
सुबह जब पुलिसकर्मियों को होश आया, तब तक आरोपी हवा हो चुका था। टीआई राहुल तिवारी सहित आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और तलाश शुरू हुई, लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने अब आरोपी के फरार होने पर एक नया केस भी दर्ज कर लिया है, और पूरे मामले की जांच जारी है।

Author: Deepak Mittal
