भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 119 मोबाइल ऐप्स को बैन करने का आदेश दिया है। इनमें से ज्यादातर ऐप्स चीन और हॉन्ग कॉन्ग से जुड़े हैं, हालांकि, कुछ अन्य देशों जैसे सिंगापुर, अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलिया के ऐप्स भी इस सूची में शामिल हैं।
यह आदेश भारत सरकार के IT Act के सेक्शन 69A के तहत जारी किया गया है, जो सरकार को ऑनलाइन कंटेंट ब्लॉक करने का अधिकार देता है। इस आदेश के बाद प्रभावित ऐप डेवलपर्स ने चिंता जताई है कि इससे उनका व्यवसाय और भारतीय यूज़र्स दोनों प्रभावित हो सकते हैं।
इन 119 ऐप्स में प्रमुख रूप से चीन और हॉन्ग कॉन्ग से जुड़े ऐप्स शामिल हैं, जिनमें वीडियो और वॉयस चैट ऐप्स प्रमुख हैं। इनमें ChillChat (सिंगापुर), Blom (चीन), और HoneyCam (ऑस्ट्रेलिया) जैसे ऐप्स शामिल हैं। इनमें से कुछ ऐप्स पहले भी भारत सरकार के द्वारा बैन किए गए थे, खासकर तब जब भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ा था।
हालांकि, इस बार बैन किए गए ऐप्स में सिंगापुर, अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलिया के ऐप्स भी शामिल हैं, जिससे यह साफ होता है कि सरकार का कदम केवल चीन तक सीमित नहीं है।

Author: Deepak Mittal
