सूरजपुर/ भैयाथान ब्लॉक प्रमुख नवभारत टाइम्स :-जिला अस्पताल सूरजपुर में आय दिन मरीजों को रक्त की जरूरत होता था,तो मरीज और उनके परिजनों के द्वारा अपने समाज प्रमुखों से मदद मांगते थे उसी को ध्यान में रखकर बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर गोंड समाज,चेरवा समाज सूरजपुर और अंबेडकर क्रांति सेना छत्तीसगढ़ के द्वारा निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें रक्तदान करने वाले आनंद सिंह,गगन सिंह, तुलेश्वर पैकरा, रघुप्रताप सिंह टेकाम,विजय रक्सेल,सियाराम सोनपाकर,ईश्वरचंद चेरवा, मधुसूदन चेरवा,बंशबहादुर नागवंशी,राजेश कुमार सिंह, फलेश्वर सिंह,कमलकांत सिंह,अभिषेक साहू,अर्पित सिंह,अंकित पैकरा,सत्य नारायण सिंह सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष भैयाथान,विनय पावले सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग ब्लॉक अध्यक्ष भैयाथान,रामकुमार बंछोर सर्व आदिवासी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष (छ.ग), अभिषेक साहू, & सामाजिक कार्यकर्ता,कृष्णा नारायण प्रताप चेरवा AYSU जिला अध्यक्ष सूरजपुर इत्यादि लोग उपस्थित थे।