शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़
रायगढ़ : जिले में त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर गांव में पुलिस की अतिरिक्त टीम सतत पेट्रोलिंग एवं मुखबीरों के जरिए सभी गतिविधियों पर निगाह रखे हुए है ।
इसी क्रम में घरघोड़ा पुलिस ने मुखबीर सूचना पर ग्राम अमलीडीह में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रामकिंकर यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अमलीडीह में सुनील कुमार पंडा भारी मात्रा में महुआ शराब का अवैध रूप से व्यापार कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक के नेतृत्व में पुलिस टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति जरेकिन में शराब रखकर कुछ लोगों को बेच रहा था। पुलिस को देखते ही खरीददार भाग निकले, लेकिन पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील कुमार पंडा (43 वर्ष), निवासी ग्राम अमलीडीह, ब्राह्मण मोहल्ला, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ बताया।
आरोपी के कब्जे से सात जरेकिन में भरी कुल 107 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 16,050 रुपये आंकी गई है। साथ ही, मौके से 300 रुपये नकद भी जब्त किए गए। मामले में थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 45/2025 के तहत धारा 34(2) एवं 34(ख) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक अरविंद लकड़ा, महिला आरक्षक रश्मि तिर्की सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127516
Total views : 8132288