घरघोड़ा: तेज रफ्तार फ्लाई ऐश ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़

घरघोड़ा। घरघोड़ा-धरमजयगढ़ मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूसल्दा निवासी पिंटू नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार फ्लाई ऐश डस्ट से भरा एक ट्रेलर कुडूमकेला बस्ती के आगे डुमरपाली के पास पहुंचा ही था कि उसने सामने जा रहे बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि पिंटू ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसके सिर के चीथड़े उड़ गए।

गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को पीटा, सड़क पर लगाया जाम :
इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रेलर को रोका और चालक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई, और आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से यह घटना घटी है, लेकिन अब तक असल वजह का पता नहीं चल सका है।

फ्लाई ऐश परिवहन बना मौत का कारण!
यह कोई पहली घटना नहीं है जब फ्लाई ऐश डस्ट से लदे ट्रेलरों की लापरवाही ने किसी की जान ली हो। लगातार हो रहे ऐसे हादसों से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रशासन से ग्रामीणों की मांग है कि इस तरह के भारी वाहनों की गति सीमा तय की जाए और ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि बेगुनाहों की जान न जाए।

प्रशासन मौन, ग्रामीणों में आक्रोश : घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक लापरवाही से वाहन चलाने वाले ट्रेलर चालक निर्दोष लोगों की जान लेते रहेंगे? प्रशासन को अब इस समस्या पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, वरना ऐसे हादसे थमने वाले नहीं हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment