जावरा में 20 करोड़ के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मंत्री विजयवर्गीय बोले विधायक व प्रांजल पांडेय की वजह से आया हूं.. यूसुफ भाई कड़पा से भी मिलना हो गया

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम जिले के जावरा में 20 करोड़ के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास, मंत्री विजयवर्गीय बोले विधायक व प्रांजल की वजह से आया हूं.. यूसुफ भाई कड़पा से भी मिलना हो गया

शहर विकास को लेकर मंत्री विजयवर्गीय से चर्चा करते विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा की पूर्व सांसद स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेरे राजनीतिक जीवन के आदर्श थे उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं 26 जुलाई को ही यहां आकर सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा में शामिल होने वाला था लेकिन उस दिन मेरे गृह प्रभार के जिले में कार्यक्रम होने से नहीं आ सका। आज यहां आया हूं तो विधायक भाई डॉ. राजेंद्र पांडेय और भाई प्रांजल पांडेय की वजह से आया हूं। इसका श्रेय इन्हें जाता है। विधायक डॉ. पांडेय विकास के लिए हमेशा अग्रसर है। परिषद भले ही किसी भी दल की हो लेकिन वे हमेशा जावरा के विकास के लिए कुछ न कुछ प्रस्ताव भेजकर स्वीकृति लेते है। ये अच्छी बात है।

ये बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार शाम 4 बजे पिपलौदा रोड स्थित टीजीपी रिसोर्ट में हुए शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। नगरपालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि भारत ने स्वदेशी हथियारों से युद्ध के दौरान तूर्किये और चीन के ड्रोन को धराशायी कर दिया। ये है आज का सशक्त भारत। मंत्री बोले कि अखबारों में जो ट्रम्प के बयान आ रहे है। आप ट्रम्प की धमकियों से डरें नहीं। बस एक बात याद रखो कि स्वदेशी अपनाओ। ये चाइना जो राखी व अन्य चीजें भारत में बेच रहा है, उसका बहिष्कार करो। राखी तो भारतीय बहनों द्वारा तैयार की जाती है, उसे बांधों क्योंकि वह भावनात्मक रूप से भी सही है। उनमें अपनत्व की भावना होती है। मंत्री ने महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार पर भी जोर दिया। विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के साथ ही नपाध्यक्ष अनम कड़पा, पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ कड़पा और सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश शर्मा भी मंच पर मौजूद थे। संचालन नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्‌टा ने किया। आभार सीएमओ राहुल शर्मा ने माना।

20 करोड़ के इन विकास कार्यों का किया शिलान्यास

मंत्री विजयवर्गीय एवं विधायक डॉ. पांडेय ने मिलकर अमृत मिशन के तहत होने वाले 20 करोड़ से अधिक के कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें तीन पेयजल टंकियां बनना शामिल है। करीब 79 किलोमीटर पाइप लाइन भी डालेंगे, जिससे नागरिकों को पानी सप्लाई किया जाएगा। नपाध्यक्ष अनम कड़पा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद यूसुफ कड़पा ने मंत्री को विभिन्न नए प्रोजेक्ट के पत्र देकर स्वीकृति की मांग की। इसमें तालनाका, पिपलौदा रोड फोरलेन और सेंट्रल लाइटिंग की मांग की है। नगरपालिका के नए भवन के साथ ही दो सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया है। इस पर मंत्री ने उन्हें आश्वस्त भी किया है।

शुभम सोनी (सहायक यंत्री), महेशचंद सोनी (उपयंत्री), राजीव राव (उपयंत्री), लोकेश कुमार विजय (उपयंत्री), मुस्तकीम मंसूरी (सभापति), लोकेश विजवा (सभापति), कविता कल्याणे (सभापति), रामकुंवर औरा (सभापति), इरफान मुबारिक हुसैन (सभापति), आसिफ कबाड़ी (सभापति), यास्मीन इमरान कबाड़ी (सभापति), पार्षदगण सुलेमान खा, सोनु सोलंकी, अनिल मोदी, तेजसिंह कदम, शिवेन्द्र माथुर, रजत सोनी, जानी बाई धाकड़, भावना शर्मा, पार्षद प्रतिनिधिगण अनिस कल्याणे, राजेश धाकड़, सोनु यादव, विनोद औरा, दशरथ कसानिया आदि ने भी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा और कांग्रेस के नेता तथा कर्मचारी व गणमान्य नागरिक।

कांग्रेस नेता एवं पूर्व नपाध्यक्ष कड़पा की राजनीतिक कुशलता की तारीफ भी कर गए मंत्री जी

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाषण के दौरान पूर्व नपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता मोहम्मद यूसुफ कड़पा की राजनीतिक कुशलता की तारीफ भी की। उन्हाेंने यहां तक कहा कि यूसुफ भाई ने भी जावरा बुलाने के लिए अनुरोध किया था।युसूफ भाई बड़े अच्छे आदमी है। बड़े अच्छे राजनेता है। जब जरुरत पड़ती है किसी को भी हरा देते है किसी को भी जीता देते है। इस पर पूरा हाल हंसी-ठहाकों से गूंज उठा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकारे लगाए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *