निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- अत्यंत हर्ष का विषय है कि 24 नवंबर 2007 को बिल्हा नगर में श्री राणी सती दादी मंदिर की स्थापना हुई थी और 17 वां स्थापना महोत्सव भी 23, 24 नवंबर को धूमधाम से मनाया जा रहा है।
23 नवंबर श्याम दादी मां को मेहंदी और चुनरी बिल्हा की महिलाओं के द्वारा किया गया इस अवसर पर स्वल्पाहार की व्यवस्था श्री राणी सती मंदिर के द्वारा की गई।
24 नवंबर को प्रातः 6:00 बजे मंगला आरती , 7:00 बजे ध्वजा अर्पण 10:00 बजे फूलों का अभिषेक के साथ 56 भोग अग्रवाल महिला समिति के द्वारा लगाया गया।
उसके पश्चात सवामणि प्रसाद अर्पण किया जाएगा। दोपहर 1:00 से अखंड मंगल पाठ समुधुर कीर्तन भजन के साथ मिलकर दादी जी की आरती कर और भंडारा का प्रसाद ग्रहण करेंगे।