बीजापुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह से मुठभेड़ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अब तक तीन नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा भी बरामद हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को तारलागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। उसी आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभालते हुए मुंहतोड़ कार्रवाई की।
जंगल के भीतर दोनों ओर से लंबे समय तक गोलीबारी जारी रहने की खबर है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान और संगठन में उनकी भूमिका की पुष्टि की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई नक्सलियों की मद्देड एरिया कमेटी के विरुद्ध की जा रही है।
अभी भी इलाके में सर्च अभियान जारी है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा…
Author: Deepak Mittal









