शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही सशक्त भारत की नींव:  तोखन साहू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने शिक्षा के माध्यम से युवाओं और छात्राओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए। उ

न्होंने डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, कोटा, बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और नव-दीक्षित विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान कीं। इसके बाद, उन्होंने शासकीय स्कूलों में बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया। श्री साहू ने इन आयोजनों के दौरान युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने में उनकी भूमिका पर जोर दिया।

दीक्षांत समारोह: युवाओं को राष्ट्र निर्माण का संकल्प

डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में श्री साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सैकड़ों विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं। उन्होंने कहा, “आप सभी युवा भारत के भविष्य हैं। अपने ज्ञान, कर्म और संकल्प से विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएं। यही मेरी शुभकामना है।”श्री साहू ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को पूरा करने में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और प्रेरणादायक बना दिया।

बालिकाओं को साइकिल वितरण: शिक्षा और स्वावलंबन की दिशा में कदम

दीक्षांत समारोह के बाद श्री साहू शासकीय हाई स्कूल, धनरास तथा शासकीय उच्च माध्यमिक शाला, करगी कलां पहुंचे, जहां सरस्वती निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत बालिकाओं को साइकिलें प्रदान कीं। इस पहल से छात्राओं के चेहरों पर उत्साह की लहर दौड़ गई, जो देश के उज्ज्वल भविष्य की एक सकारात्मक झलक प्रस्तुत करती है।श्री साहू ने कहा, “शिक्षा ही वह माध्यम है जो जीवन में आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है।” उन्होंने इस कदम को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ विजन को साकार करने वाली महत्वपूर्ण पहल बताया। केंद्र सरकार शिक्षा, कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण के जरिए हर वर्ग को मजबूत बना रही है, ताकि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के अनुरूप भारत लगातार प्रगति की ओर बढ़ता रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment