दिल्ली में एक बार फिर भूकंप का झटका लगा है। इस बार इसका केंद्र दक्षिण पूर्वी दिल्ली था। सात दिन में तीसरी बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके लगे हैं।
एक दिन पहले ही गाजियाबाद में हल्के दर्जे का भूकंप आया था तो पिछले सोमवार को धौला कुआं के पास 4 तीव्रता का भूकंप आने से पूरे एनसीआर में लोग कांप उठे थे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से मिली सूचना के मुताबिक, आज 11:46 पर राजधानी में हल्के दर्जे का भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2 थी, जिसे आमतौर पर महसूस नहीं किया जाता है। भूकंप का केंद्र दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में था।
जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर यह हलचल हुई। तीव्रता बहुत कम होने की वजह से कहीं नुकसान की कोई आशंका नहीं है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127319
Total views : 8131891