झूठ पर सच की जीत, जी हां आज के दिन का यही मतलब है कि आज के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी. इसी कारण पूरे देश में दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था और माता सीता को घर लाए थे. विजयादशमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा की जाती है. इस दिन पूरे देश में रावण का दहन किया जाता है तो चलिए जानते हैं कि किन जगहों पर कैसे मनाया गया रावण दहन-
दिल्ली के लाल किले के माधव दास पार्क में पीएम मोदी ने भाग लिया. रावण के पुतले के दहन के बाद राष्ट्रपति और पीएम दोनों वहां से रवाना हो गए.
वहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने लाल किले पर किया रावण दहन-
पटना और श्रीनगर में भी हुआ रावण दहन-
जम्मू-कश्मीर में ऐसे किया गया रावण दहन-
रांची में ऐसे मनाया गया दशहरा-
देहरादून में ऐसे हुआ रावण दहन-
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127422
Total views : 8132089