पत्नी की बेवफाई में पति बना हैवान, पहले खिलाई मिठाई और फिर रेत दिया तीन बच्चों का गला मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मिलनाडु के तंजावुर जिले से हत्या की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी तीन मासूम बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद थाने पहुंचकर हत्या की बात कबूलते हुए उसने सरेंडर कर दिया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी पिता से पूछताछ शुरू कर दी है. जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदी था और उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था.

तीन बच्चों के हत्याकांड का ये मामला तंजावुर जिले के पट्टुकोट्टई तालुका के गोपालसमुद्रम गांव का है. गांव के रहने वाले आरोपी एस विनोद कुमार मदुक्कुर के पास एक होटल में वेटर का काम करता है. उसकी पत्नी नित्या (35) और दंपति की बेटियां वी ओविया (12), वी कीर्ति (8) और बेटा वी ईश्वरन (5) हैं. ओविया क्लास की स्टूडेंट थी. कीर्ति तीसरी क्लास में पढ़ती है, जबकि बेटा किंडरगार्टन में है.

पिता ने की तीन बच्चों की हत्या

विनोद की पत्नी नित्या को सोशल मीडिया के जरिए मन्नारगुडी इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति से प्यार हो गया. पुलिस ने बताया कि छह महीने पहले, जब उसका पति काम पर बाहर गया था, तो वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर उस आदमी के साथ भाग गई, जिससे विनोद कुमार सदमे में आ गया. हालांकि, वह उसे भूल नहीं पाया. कुछ दिन पहले वह अपनी पत्नी से मिला और उसे अपने साथ वापस आने के लिए कहा. लेकिन उसने मना कर दिया. इसके बाद उसने बच्चों की हत्या कर दी.

आरोपी ने थाने में किया सरेंडर

शुक्रवार, 10 अक्टूबर की शाम, आरोपी विनोद अपने बच्चों के लिए मिठाई लेकर घर आया. जब बच्चे बड़े चाव से मिठाई खा रहे थे, तभी उसने तीनों बच्चों का गला रेत दिया, जिससे तीनों की मौकेपर ही मौत हो गई. इसके बाद पिता पुलिस स्टेशन गया और अपने तीनों बच्चों की हत्या की बात कबूल करते हुए पूरे सरेंडर कर दिया. हत्या की बात सुनते ही पुलिस हैरान रह गई. आरोपी के घर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment