निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव – विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शासन स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन पर समग्र शिक्षा मुंगेली ने गैप एनालिसिस(शाला त्यागी) का प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया। उक्त प्रशिक्षण पथरिया विकासखंड के बीआरसी में आयोजित हुआ जिसमें हाईस्कूल/हायर सेकंडरी स्कूल के 30,मिडिल स्कूल के 50,प्राथमिक शाला के 50 शिक्षको सहित 130 शिक्षको ने हिस्सा लिया।
प्रशिक्षण में शाला त्यागी दिव्यांग छात्रों के चिन्हांकन, शाला में छात्रों का ठहराव, शाला से जुड़ाव,शिक्षको की भूमिका, समावेशी वातावरण निर्माण,निःशक्तता अधिकार अधिनियम 2016 पर परिचर्चा, बीआरसी से प्राप्त सुविधा, शासन की योजनाओं में दिव्यागों के लिए अवसर आदि शामिल थे।
प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा जिला प्रभारी एपीसी अशोक कश्यप,बीईओ पीएस बेदी,एबीईओ रविपाल राठौर,यतेंन्द भास्कर,एनआर ध्रुव,बीआरसी अशोक यादव,बीआरपी प्रिया यादव ने उपस्थित शिक्षको को संबोधित किया और उन्हें दिव्यांग बच्चों के लिए गंभीरता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।प्रशिक्षण में पूर्ण दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र महावीर निषाद,कक्षा नवमी,हायर सेकेंडरी स्कूल चुनचुनिया को स्मार्ट फोन, कीबोर्ड, ईयर फोन को समावेशी शिक्षा के तहत पढ़ाई करने के लिए शासन द्वारा स्वीकृत किया गया था।

जिसे अतिथियों ने उसके शाला की शिक्षिका पूनम शर्मा के साथ वितरण किया है। साथ ही जगता कांपा से दिव्यांग छात्रा नेहा प्रजापति की माता शांति प्रजापति ने उपस्थित शिक्षको को बताया कि डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त थी उसे शासकीय स्कूल में पढ़ने का लाभ मिल और उसे एमआर किट बीआरसी से प्राप्त हुआ जिससे वह पढ़ लिख रही है बहुत कुछ सिख रही।
प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर बीआरपी प्रिया यादव, सीएससी मोहन लहरी ने प्रोजेक्टर,मॉड्यूल,प्रशिक्षण संदर्शिका के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
