भवन बनने से समाज को मिलेगी नई पहचान, समाज के लोगों को मिलेगा स्थायी मंच
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली— जिले में देवांगन समाज, जो अपनी धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए पहचानना जाता है, अब अपने “समाज भवन” के निर्माण की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा रहा है। इसी क्रम में समाज के पदाधिकारियों एवं पार्षदों ने नवनीत बुनकर समिति, मुंगेली के अध्यक्ष कन्हैया देवांगन को एक औपचारिक पत्र सौंपा और समाज भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग रखी।
इस अवसर पर देवांगन समाज जिलाध्यक्ष अधिवक्ता आनंद देवांगन, मोहम्मद बशीर खा वार्ड के पार्षद रामकिशोर देवांगन, विवेकानंद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्तू देवांगन, विष्णु देवांगन, दुर्गेश देवांगन, जगदीश देवांगन सहित प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन उपस्थित रहे।
समाज का विशेष योगदान
पत्र में उल्लेख किया गया कि देवांगन समाज का जिले में विशेष योगदान रहा है। समाज प्रतिवर्ष माता परमेश्वरी महोत्सव सहित अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का सफल संचालन करता है। इसके साथ ही समाज सामाजिक बैठकें, शैक्षिक मार्गदर्शन, विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक उत्थान के विविध कार्यक्रमों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता है। समाज पदाधिकारियों का कहना है कि एक स्थायी भवन बनने से इन सभी गतिविधियों को गति मिलेगी। भवन समाज की एकता का प्रतीक, सांस्कृतिक परंपराओं का संवाहक और युवा पीढ़ी के मार्गदर्शन का केंद्र होगा।

भवन बनने से समाज को मिलने वाले लाभ
देवांगन समाज भवन बनने से समाज के लोगों को न केवल स्थायी जगह की सुविधा मिलेगी, बल्कि नगर के अन्य समाज भी विभिन्न कार्यक्रमों के लिए इसका उपयोग कर सकेंगे। इससे सामाजिक सद्भावना, भाईचारे और एकता को मजबूती मिलेगी। भवन समाजजनों के लिए बैठक, धार्मिक अनुष्ठान, शैक्षिक आयोजन, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।

इसके अतिरिक्त भवन से समाज को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। विभिन्न सामाजिक आयोजनों से प्राप्त होने वाली आय से भवन का रखरखाव एवं अन्य कार्य किए जा सकेंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन ने कहा – “समाज भवन का निर्माण हमारी पीढ़ियों का सपना है। भवन न केवल आय का जरिया बनेगा बल्कि समाज की जमीन को भी सुरक्षित रखेगा। आने वाले समय में यही भवन हमारी पहचान और मजबूती का आधार बनेगा।
” वहीं पार्षद रामकिशोर देवांगन एवं सत्तू देवांगन ने कहा – “मुंगेली जिले में देवांगन समाज की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में एक भव्य और स्थायी भवन समाज की आवश्यकता है। भवन बनने से आपसी भाईचारा और एकता मजबूत होगी और समाज आने वाले समय में और संगठित दिखाई देगा।”
प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन ने कहा – “युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं और धरोहर से जोड़ने की जरूरत है। बुनकर समिति में आज भी समाज की जड़ें मौजूद हैं। लेकिन धीरे-धीरे बुनकर कार्य लुप्त होते जा रहे हैं। इसे जीवित रखना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है। भवन निर्माण इस दिशा में बड़ा कदम होगा।”
समाजजनों में उत्साह
समाज भवन निर्माण की पहल को लेकर समाजजनों में उत्साह और उम्मीद दोनों है। उन्हें विश्वास है कि बुनकर समिति से सहयोग प्राप्त होगा और समिति की अनुशंसा पर शीघ्र ही भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। भवन बनने के बाद देवांगन समाज की सामाजिक गतिविधियों में नई ऊर्जा और गति आएगी और यह नगर में समाज की पहचान को और मजबूत करेगा।

Author: Deepak Mittal
