मड़वा प्लांट के भू-विस्थापित योग्यता के आधार में नौकरी देने की मांग..

दुर्गेश राठौर नवभारत टाईम्स प्रमुख जांजगीर चाम्पा 9098505009
जांजगीर-चाम्पा : अधिग्रहित निजि कृषि भूमि के एवज में छत्तीसगढ़ शासन के आदर्श पुनर्वास नीति 2007 (यथा संशोधित) 2010 के प्रावधानों के अनुरूप शैक्षणिक योग्यता आईटीआई एवं इंजीनियरिग के अध्ययन पर संयंत्र परिचारक श्रेणी- 2 के पद पर नियमित नियुक्ति प्रदान करने हेतु मड़वा पावर प्लांट के समस्त भू-विस्थापितो ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा एवं क्षत्रिय विधायक ब्यास कश्यप को सौपा हैं।
अपने ज्ञापन में भू-विस्थापितों ने होने बताया कि हमारी पैतृक कृषि भूमि जो हमारे आजीविका का मूल स्त्रोत था के भूमि का अधिग्रहण 2×500 मेगावाट मड़वा तेन्दूभाठा, जांजगीर के अटल बिहारी वाजपेयी मड़वा तेन्दूभाठा, ताप विद्युत गृह के परियोजना के अंतर्गत आवासीय परिसर, सीधी सड़क, रेल्वे लाईन, पाईप लाईन, राखड़ बांध तथा अन्य निमार्ण हेतु 16 गांव के भूमि को अधिग्रहित किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन आदर्श पुनर्वास नीति के अंतर्गत मुआवजे के अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यतानुसार नियमित नियुक्ति, भत्ता एवं अन्य पुर्नवास लाभ देने हेतु कैम्प लगाकर नामांकन फार्म भरवाया गया था तथा भाजपा के शासन में कुछ भू-विस्थापित को नियमित नियुक्ति दिया गया है तथा शासन बदलने के बाद कांग्रेस की शासन में एक भी भू-विस्थापित को कम्पनी द्वारा नियमित नियुक्ति नहीं दिया गया है.
तथा वर्तमान में फिर शासन बदलने के बाद कम्पनी द्वारा (आई टीआई एवं इंजीनियरिंग) योग्यता रखने वाले नामांकित भू- विस्थापितो को संयंत्र परिवारक श्रेणी 2 के पद पर नियमित नियुक्ति देने हेतु कनी दस्तावेज को कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार द्वारा संपूर्ण जांचकर हम सभी भू-विस्थापित पूर्ण दस्तावेज एवं समस्त औपचारिकता पूर्ण के साथ मुख्य अभियंता छ. रा.पा.ज. कं.लि. रायपुर में जमा कर दिया गया है परंतु आज एक नियमित नियुक्ति प्रदान नहीं किया गया है।
भू-विस्थापितों ने आश्रित अथवा स्वयं के द्वारा औपचारिकतायें पूर्ण कर कलेक्टर के माध्यम से आवेदन जमा कर दी गई है। जिनका नियमित नियुक्ति शीघ्रातिशीघ्र करने की मांग करते हुए कहा कि उनकी मांग जल्द से जल्द पूरा नहीं होने की स्थिति में आत्मदाह करने के लिये बाध्य रहेंगे.
जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्लांट प्रबंधन, जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में रामखिलावन राठौर, सोनू राठौर, घासीराम साहू, मनीष कुमार, विजय कुमार, अरविंद सिंह, मोहन लाल सूर्यवँशी, फिरतराम, सन्तोष कुमार, विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में भू-विस्थापित मौजूद रहे।,000
दुर्गेश राठौर नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख जांजगीर-चांपा
