साइबर ठगी से बचाव के लिए स्कूली बच्चों के लिए ‘साइबर मितान’ कार्यक्रम आयोजित
पेंड्रा: बच्चों और युवाओं को ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराध और इंटरनेट सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज पेंड्रा के मल्टीपरपस स्कूल के असेम्बली हॉल में साइबर मितान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान थे। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन गेम और सोशल मीडिया के संभावित जोखिमों के बारे में जानकारी दी और पास्को एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण बातें साझा की।
डीएसपी निकिता तिवारी ने कहा कि बच्चों को इंटरनेट का उपयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए और किसी भी संदिग्ध लिंक या संदेश पर क्लिक नहीं करना चाहिए। साइबर सेल के अधिकारी मनोज हनोतिया ने बच्चों को समझाया कि इंटरनेट पर सुरक्षित रहने का सबसे अच्छा तरीका है – “रुको, सोचो, फिर आगे बढ़ो।” उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) तकनीक तेजी से विकसित होगी, इसलिए साइबर सुरक्षा की जानकारी हर किसी के लिए जरूरी है।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है, तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करनी चाहिए।
कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई सवाल पूछे। कार्यक्रम के अंत में सभी को साइबर सुरक्षा से जुड़े पम्पलेट वितरित किए गए और डिजिटल नागरिक बनने की अपील की गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी रणछोर सिंह सेंगर, विद्यालय के प्राचार्य रामशरण आर्मो, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी कमलेश कुमार साहू एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी के. के. यादव समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
Author: Deepak Mittal









