जे के मिश्र / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित शासकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के रेडियोलॉजी विभाग ने इस वर्ष उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। विभाग की प्रमुख, डॉ. अर्चना सिंह के नेतृत्व में, वर्ष 2024 में अब तक 10,862 मरीजों के सीटी स्कैन और सीटी गाइडेड बायोप्सी की जांच की जा चुकी है। इन जांचों से कैंसर, ट्यूमर, पक्षाघात, टीबी, अस्थमा, निमोनिया, किडनी की समस्याएं और महिलाओं में बांझपन जैसी गंभीर बीमारियों की पहचान में सहायता मिली है।
इस उपलब्धि में रेडियोलॉजी टीम के सदस्यों अमरु साहू, गंगाधर चंद्राकर, नीलम लहरे, अवधेश सिदार, राजेश्वरी सिंह कश्यप, यशवंत पटेल, निरंजन केवट, समीक्षा मसीह, साधराम सूर्यवंशी, मनीष सोनी, मनमोहन मरकाम, टीकाराम मतवाले, नरेश खूंटे, हेमलता मरावी, मोनिका साहू, रूपेंद्र पोर्ते, अमित यादव, अमर साय पैकरा, सनत टेकाम, चंद्रप्रकाश राठौर, रामचंद्र कर्ष, निर्मला धीवर और नीलिमा बच्चन का विशेष योगदान रहा है, जो मरीजों के इलाज में हर संभव सहयोग दे रहे हैं।
इसके साथ ही, सिम्स के रेडियोलॉजी विभाग ने राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में भी अपनी सेवाएं प्रदान की हैं, जहां लगभग 1,000 मरीजों का एक्सरे किया गया है। यह प्रयास मरीजों के बेहतर उपचार और सही समय पर बीमारी की पहचान में सहायक साबित हो रहा है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को लाभ मिल रहा है।

Author: Deepak Mittal
