जल जीवन मिशन को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें – सचिव कैसर अब्दुलहक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंगेली, 22 मई 2025।
मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के सुशासन संकल्प को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। इसी क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव  मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने आज मुंगेली जिले के मनियारी सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में सचिव ने अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्ता आधारित एवं जनहितकारी कार्यों को प्राथमिकता देने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जल जीवन मिशन शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रमुख निर्देश एवं निष्कर्ष:

🔹 समय सीमा में कार्य पूर्ण करें:
सचिव ने निर्देशित किया कि सभी अधूरे कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। हर घर जल आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए।

🔹 गुणवत्ता पर विशेष जोर:
प्रत्येक कार्य में निर्माण गुणवत्ता और निगरानी को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मल्टी विलेज स्कीम में गुणवत्ता की सतत निगरानी करने पर बल दिया।

🔹 डिफॉल्टर ठेकेदारों पर कार्रवाई:
सचिव ने निर्देश दिए कि अयोग्य और लापरवाह ठेकेदारों की पहचान कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाए।

🔹 जल स्रोत संरचनाओं की समीक्षा:
सोलर योजना, समूह जल प्रदाय योजना, एकल ग्राम योजना की माइक्रो प्लानिंग और प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

🔹 पंप चोरी पर सख्ती:
गांवों में पंप चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि शासकीय संपत्ति की चोरी आपराधिक कृत्य है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

जिले में जल जीवन मिशन की स्थिति:

ईई कुन्दन राणा के अनुसार:

  • समूह जल प्रदाय योजनाएं:
    240 ग्रामों के 68,045 घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा जाना है।

  • एकल ग्राम योजना:
    1,56,779 घरों में नल कनेक्शन की योजना।

  • सोलर योजना:
    11,050 घरों में सौर ऊर्जा से जलापूर्ति की जाएगी।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन को जिले में युद्धस्तर पर कार्यान्वित किया जा रहा है और इसे प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

उपस्थित अधिकारीगण:

बैठक में मुख्य अभियंता बिलासपुर श्री संजय सिंहअधीक्षण अभियंता श्री परीक्षित चौधरीअधीक्षण अभियंता श्री ए.के. माल्वे, तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

June 2025
S M T W T F S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *