निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: कलेक्टर  चन्द्रवाल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर गुण्डरदेही विकासखण्ड में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की


अधिकारी-कर्मचारियों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर आम जनता के हित में कार्य करने को कहा

बालोद : कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि आम जनता को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समयावधि में शासकीय योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। श्री चन्द्रवाल आज नगर पंचायत गुण्डरदेही के सभाकक्ष में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर गुण्डरदेही विकासखण्ड में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

चन्द्रवाल ने कहा कि कोई भी योजना तभी सफलीभूत माना जा सकता है जब उस योजना से समाज के अंतिम पंक्ति के लोग लाभान्वित होने के साथ-साथ उनके जीवन में भी बदलाव सुनिश्चित हो सके। इसके लिए उन्होंने गुण्डरदेही विकासखण्ड के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर आम जनता के हित में कार्य करने को कहा। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के अलावा सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।


बैठक में जिलाधिकारी चन्द्रवाल ने बारी-बारी से विभागवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।  चन्द्रवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए परियोजना अधिकारी से गुण्डरदेही विकासखण्ड मेें महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अब तक खोले गए बालिकाओं के कुल खातों के संबंध में जानकारी ली।

बैठक में  चन्द्रवाल ने परियोजना अधिकारी से नोनी सुरक्षा योजना, महतारी वंदन योजना, सक्षम योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कार्यों के अलावा जिले में चलाए जा रहे ’मोर लईका, स्वस्थ लईका’ अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में  चन्द्रवाल ने कृषि विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित कृषि विभाग के प्रभारी अधिकारी से गुण्डरदेही विकासखण्ड में जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत किसानों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसल के उत्पादन हेतु प्रेरित करने के कार्य के संबंध में जानकारी ली। इसके अलाव उन्होंने वर्ष 2024-25 में सहकारी समितियों में रबी फसल के पंजीयन की स्थिति के संबंध में जानकारी ली।


जिलाधिकारी चन्द्रवाल ने जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी से गुण्डरदेही विकासखण्ड में जल जतन अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में उन्होंने पशुधन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होेंने पशुधन विभाग के प्रभारी अधिकारी से पशुओं के बधियाकरण, कृत्रिम गर्भधारण आदि के निर्धारित लक्ष्य एवं उपलब्धि के संबंध में भी जानकारी ली। 

चन्द्रवाल उद्यानिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत सब्जी क्षेत्र विस्तार एवं टमाटर, पुष्प एवं फल क्षेत्र विस्तार आदि के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने गुण्डरदेही विकासखण्ड के नर्सरियों की मूलभूत जानकारियां भी ली।

बैठक में चन्द्रवाल ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए इन योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य एवं उपलब्धि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य, नगरीय प्रशासन, विद्युत, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। श्री चन्द्रवाल ने मौजूदा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए गुण्डरदेही विकासखण्ड के सभी स्थानों पर आम जनता को समुचित मात्रा में शुद्ध पेयजल की उलपब्धता कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं,,0000

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *