बिलासपुर : सकरी तहसील के अंतर्गत सकर्रा को उप तहसील घोषित किया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने उप तहसील खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस निर्णय से क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।
विधायक धरमजीत सिंह के प्रयासों से यह उप तहसील खुली है, जिससे 7 पटवारी हलकों के 25 गांवों के निवासियों को लाभ मिलेगा। अब उन्हें आवश्यक दस्तावेजों और राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लंबी दूरी तय कर सकरी नहीं जाना पड़ेगा।


सकर्रा में उप तहसील खुलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि इससे समय और पैसे की बचत होगी। अब राजस्व कार्यों के लिए दूर जाने की परेशानी नहीं होगी, जिससे किसान और आमजन को काफी सहूलियत मिलेगी।
