निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- कलेक्टर कुन्दन कुमार ने नगर पालिका परिषद मुंगेली अंतर्गत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस.टी.पी.) के निर्माण हेतु भूमि का आबंटन कर दिया है।
उन्होंने नगरपालिका मुंगेली के परमहंस वार्ड स्थित रेहुंटाखार क्षेत्र में भू-मापन क्रमांक 983, कुल रकबा 6.096 हेक्टेयर शासकीय भूमि में से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु पूर्व में आबंटित भूमि को छोड़कर शेष भूमि को एस.टी.पी. निर्माण के लिए चिन्हित किया है, इससे शहरी जल-निकासी व्यवस्था में व्यापक सुधार आएगा।
