वैष्णव ब्राह्मण समाज की बैठक में शामिल होंगे सीएम विष्णुदेव साय, दिनभर रहेंगे व्यस्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी में आयोजित विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दिनभर के कार्यक्रमों की रूपरेखा पहले से तय है, जिसमें राजनीतिक से लेकर सामाजिक आयोजन तक शामिल हैं।

मुख्यमंत्री साय दोपहर 1:30 बजे अपने निवास से रवाना होकर 1:40 बजे एक निजी होटल में आयोजित छत्तीसगढ़ वैष्णव ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में समाज के प्रमुख पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। बैठक में सामाजिक मुद्दों, संगठनात्मक विस्तार और समाज की आगामी योजनाओं पर विचार किया जाएगा।

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:40 बजे पुनः मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे। इसके पश्चात शाम 7 बजे वे नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भाजपा विधायकों की अहम बैठक में भी भाग लेंगे। इस बैठक को विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इधर राजधानी रायपुर में रविवार को कई अन्य कार्यक्रमों और राजनीतिक बैठकों का आयोजन किया गया है, जिससे प्रदेश में राजनीतिक हलचल और रणनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपने-अपने विधायक दल की बैठकें कर विधानसभा सत्र से पहले रणनीति तय करने में जुटी हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment