📍 रायपुर | बस्तर
बस्तर संभाग में हाल ही में आई भीषण बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीड़ितों के लिए मुआवजा और त्वरित राहत कार्यों का बड़ा ऐलान किया है। विदेश दौरे से लौटने के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की मदद में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम साय ने बताया कि उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया के आधिकारिक दौरे के दौरान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बस्तर की स्थिति पर नजर रखी और वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
🛑 मुख्य निर्देशों में शामिल हैं:
-
जनहानि, पशुहानि और फसल क्षति पर तुरंत मुआवजा
-
क्षतिग्रस्त मकानों के लिए तिरपाल, बांस-बल्ली और राहत सामग्री का वितरण
-
सभी बाढ़ प्रभावित जिलों—बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में राहत व पुनर्वास कार्यों की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा:
“लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन और सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है।”
🗣️ राजनीतिक टिप्पणी पर जवाब
वहीं, TMC सांसद द्वारा गृह मंत्री अमित शाह पर की गई अभद्र टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि:
“लोकतंत्र में इस तरह की असहनीय भाषा की कोई जगह नहीं है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।”
🌐 भारत-चीन संबंधों पर CM की राय:
प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कूटनीति के कारण भारत का वैश्विक मान-सम्मान बढ़ा है और चीन सहित सभी देशों से संतुलित और बेहतर संबंध बनाए रखने की नीति सरकार की प्राथमिकता है।

Author: Deepak Mittal
