गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए CM साय को मिला न्योता — पंजाब के मंत्रियों ने की सौजन्य भेंट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए CM साय को मिला न्योता — पंजाब के मंत्रियों ने की सौजन्य भेंट

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज उनके निवास कार्यालय में पंजाब सरकार के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुण्डियन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सौजन्य मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने मुख्यमंत्री साय को 9वें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, त्याग और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर से श्रद्धालु, संत-महात्मा और विभिन्न राज्यों के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंजाब सरकार के आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन धर्म, मानवता और समानता के आदर्शों का प्रतीक है। उन्होंने कहा — “गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान केवल सिख समाज के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए अमर संदेश है। उन्होंने हमें सत्य और धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी।”

भेंट के दौरान दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी सहयोग पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री साय ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए पंजाब सरकार की इस पहल की सराहना की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment