📍 रायपुर।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड का श्रवण किया। कार्यक्रम अभनपुर के ग्राम तूता, बूथ क्रमांक 24 स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग व्यापार परिसर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, सरपंच, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी उपस्थित रहे।
🗣️ सीएम साय ने कहा:
“प्रधानमंत्री मोदी के विचार हम सभी को नई दिशा, सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते हैं। यह कार्यक्रम केवल संवाद नहीं, बल्कि देश के आत्मबल को मजबूत करने का अभियान है।”
📚 युवाओं के लिए बड़ी घोषणा
‘मन की बात’ के इस एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने UPSC परीक्षा में मामूली अंतर से असफल हो जाने वाले प्रतिभावान युवाओं के लिए ‘प्रतिभा सेतु’ नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म की घोषणा की।
इस प्लेटफॉर्म पर 10,000 से अधिक योग्य उम्मीदवारों का डेटाबेस उपलब्ध कराया गया है, जिससे प्राइवेट कंपनियां उन्हें रोजगार के अवसर दे सकेंगी।
“यह पहल न सिर्फ युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाएगी, बल्कि देश को भी उनकी प्रतिभा का लाभ मिलेगा,” प्रधानमंत्री ने कहा।

Author: Deepak Mittal
