(तरुण साहू) : गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुटेरी रंग में शरद और कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने नव ज्योति मानस मंडली की मानस मंडलियों को आमंत्रित कर भाव भरे भजनों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम का आयोजन मां शीतला मंदिर परिसर में मोहल्लेवासियों एवं सभी छोटे-बड़े बच्चों की सहभागिता से किया गया। विशेष रूप से, नव कन्या समिति कुटेरी रंग की बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्तिक पूर्णिमा के इस पावन अवसर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में उपस्थित अर्चना साहू, सीमा निषाद, काजल निषाद, उर्मिला निषाद, गंगा ठाकुर, रोशनी साहू, दुर्गा साहू, जागृति निषाद, योगिता साहू, कार्तिका साहू, मोनिका निषाद, गरिमा साहू, लक्ष्मी ठाकुर, ओजेश्वरी साहू, भाविका साहू, कुमकुम साहू सहित कई मोहल्लेवासियों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

गांव में शंकर भगवान की भक्ति और शरद पूर्णिमा की महिमा को बनाए रखने के लिए बच्चों ने भक्ति भाव से सराबोर होकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस आयोजन ने सभी ग्रामवासियों को एकजुट कर एक सांस्कृतिक और धार्मिक माहौल का निर्माण किया।

इस अवसर पर गांव के बुजुर्गों ने भी बच्चों की सराहना की और भविष्य में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया। समस्त मोहल्लेवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

