मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया पिछड़ा वर्ग समाज भवन का भूमिपूजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया पिछड़ा वर्ग समाज भवन का भूमिपूजन
भानुप्रतापपुर में बोले सीएम — पिछड़ा वर्ग समाज राज्य के विकास की मजबूत रीढ़, सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध

रायपुर/कांकेर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के 13वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग समाज भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया और जिले में 90 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले 14 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 12 पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग समाज के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज राज्य के सामाजिक ताने-बाने की मजबूत कड़ी है और सरकार का लक्ष्य है कि समाज के प्रत्येक वर्ग को समान अवसर और सम्मान प्राप्त हो।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हमारी सरकार पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है, ताकि समाज की जरूरतों के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके।” उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्वरोजगार, शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग के युवाओं को और अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे।

साय ने यह भी घोषणा की कि प्रदेश के सभी जिलों में समाज भवनों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे सामाजिक एकता और आपसी सहयोग को और मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज प्रदेश के विकास की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं में अपार प्रतिभा है और सरकार उनके लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण के नए अवसर तैयार कर रही है। साव ने बताया कि शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं।

इस अवसर पर सांसद भोजराज नागछत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, स्थानीय विधायकगण, मंडल और निगम अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में लागू पिछड़ा वर्ग हितैषी नीतियों की सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के संतुलित विकास की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज की भूमिका प्रदेश निर्माण में अहम रही है और सरकार उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है। साय ने लोगों से अपील की कि वे शिक्षा, कृषि, व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से समाज भवन निर्माण का शिलान्यास किया और विकास कार्यों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। भानुप्रतापपुर में आयोजित यह आयोजन पिछड़ा वर्ग समाज की एकता और प्रगति का प्रतीक बन गया, जिसमें पूरे जिले के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment