ताजा खबर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया रतलाम जिले के कुंडाल गांव में 247 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के ग्राम कुण्डाल में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।

रतलाम के विकास में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होने रविवार को रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुंडाल गांव में करीब 247 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न श्रेणी के 56 से अधिक निर्माण एवं विकास कार्यों का रिमोट का बटन दबाकर विधिवत् लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नर्मदा का पानी रतलाम में अब आपके यहां तक आ रहा है। रतलाम नगर में पेयजल के लिए नर्मदा नदी से बदनावर एल आई एस को रतलाम तक और धोलावाड़ योजना ग्रामीण अंचल तक ले जाने की 113 करोड़ की योजना पूरी करने की घोषणा करता हूं।

इससे पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा। ज्ञातव्य है कि कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रतलाम में नर्मदा का पानी लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कोटेश्वर मंदिर एवं विरुपाक्ष महादेव मंदिर बिलपांक के विकास के लिए राशि दिये जाने की भी घोषणा की। मूंदड़ी के ग्राम उंडवा में बड़ा तालाब बनाने की घोषणा की।

रतलाम से खाचरोद की आवागमन सुविधा के लिए 30 किलोमीटर की 220 करोड़ की फोरलेन सड़क भी बनाई जाएगी। जावरा से उज्जैन तक बेहतरीन ग्रीन कॉरीडोर बनाया जा रहा है। इसका सर्वाधिक लाभ रतलाम जिले को ही मिलेगा। बदनावर एलआईएस और रतलाम खाचरौद फोरलेन महत्वाकांक्षी घोषणाओं के लिए कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप लगातार पत्राचार के माध्यम से मांग करते रहे है।

मध्य प्रदेश को बनाएंगे मिल्क कैपिटल

आज प्रदेश का हर कोना विकास कार्यों से सज-संवर रहा है। मध्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। हम मध्य प्रदेश के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन में तेजी लाकर हम वर्ष 2028 तक मध्यप्रदेश को मिल्क केपिटल बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ भैंस का ही नहीं, हमारी सरकार अब गाय का दूध भी खरीदेगी।

हम गाय के दूध की खरीदी की कीमत भी ज्यादा देंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के जरिए हमने तय किया है कि 25 गाय और 42 लाख रुपये तक की गौशाला यूनिट स्थापित करने पर दूध और अन्य उत्पाद तो पशुपालक के होंगे। यूनिट स्थापित करने पर हुए व्यय 42 लाख रुपये में से सरकार पशुपालक को 10 लाख रुपये प्रोत्साहन अनुदान के रूप में देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी गौशालाओं के निर्माण पर सरकार द्वारा निवेश लागत की 25 प्रतिशत तक की निवेश राशि अनुदान के रुप में दी जायेगी।

बहुत जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री सुगम परिवहन बस सेवा योजना

उन्होंने कहा कि सैलाना के लोग चिंता न करें, जनहित में सरकार हर घड़ी उनके साथ खड़ी है। खरमोर पक्षी अभयारण्य के कारण सैलानावासियों को हो रही परेशानी का समुचित समाधान निकालकर कठिनाई दूर कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम बहुत जल्द ’मुख्यमंत्री सुगम परिवहन बस सेवा योजना’ के जरिए प्रदेश में फिर से सार्वजनिक बस परिवहन सेवा प्रारंभ कर रहे हैं। इसकी शुरुआत भी मालवा अंचल से होगी।

बदनावर के पास पीएम मित्रा पार्क का होगा भूमि पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश अब विकासशील प्रदेश से आत्मनिर्भर एवं विकसित प्रदेश बनने की ओर बढ़ रहा है। विकास के लाभ से हम किसी को भी वंचित नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द रतलाम के समीप धार जिले में बदनावर के निकट पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन होने वाला है। इस पार्क से करीब एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। वहीं रतलाम का औद्योगिक क्षेत्र अद्भुत होने वाला है। समय के साथ रतलाम आगे बढ़ रहा है। रतलाम ऐसे ही आगे बढ़ना चाहिए, लगातार हम काम करते जा रहे हैं।

किसानों को दिए जाएंगे सोलर पंप

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार बहुत सारी सौगातें लेकर आई है। पार्वती-काली सिंध-चंबल राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना से हम रतलाम जिले के एक-एक गांव और खेत तक पानी पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी किसानों को सोलर पावर पंप देंगे। इससे किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए खुद बिजली पैदा करेंगे। सोलर पंप के जरिए हम किसानों को बिजली बिल से हमेशा के लिए मुक्ति दिला देंगे।

ढाई लाख शासकीय पदों पर होगी भर्ती

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार अगले 3 साल में 2.5 लाख शासकीय पदों पर भर्ती करेगी। अगले तीन साल में पुलिस विभाग के 22 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार आधारित उद्योग लगाने पर हम निवेशक को मदद मुहैया कराने के अलावा अपने उद्योग में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर ऐसे उद्योगपतियों को 5 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की दर से प्रोत्साहन राशि देंगे। यह राशि उस स्थानीय व्यक्ति को दी जाएगी, जिसे रोजगार पर रखा गया है। हर गरीब को पक्की छत उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको पक्का मकान बनाकर देंगे। कोई भी पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा।

जनजातीय परंपरा के अनुरूप किया डॉक्टर यादव का स्वागत

प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जनजातीय परंपरा की पहचान पगड़ी, बंडी, चांदी का कड़ा पहनाकर और तीर-कमान देकर पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व सासंद गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक दिलीप मकवाना, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, प्रदीप पाण्डेय, सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित थे!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment