छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर…’ लिखने वाला स्वर अब मौन है — CM साय ने केदार सिंह परिहार के निधन पर जताया शोक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

📍 रायपुर।
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गीतकार और कवि केदार सिंह परिहार के निधन की खबर से साहित्यिक और सांस्कृतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक जताते हुए उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने लिखा:

“छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर, मैं छानही बन जातेंव… अइसन अंतस के गीत लिखइया, प्रसिद्ध कवि अऊ गीतकार श्री केदार सिंह परिहार जी के देवलोक गमन के समाचार बड़ दु:खद हवय।”

सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की माटी, बोली और संस्कृति को अपने गीतों और शब्दों में जीवंत करने वाले परिहार जी के निधन से साहित्य जगत शून्य हो गया है।

🛐 मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिजनों को सांत्वना और धैर्य प्रदान करने की कामना की।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment