निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- मुंगेली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-सचिव और छत्तीसगढ़ के सह-प्रभारी विजय जांगिड़ के 20 मार्च को होने वाले दौरे की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि विजय जांगिड़ के इस दौरे को अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की संभावना है, जो जिला कांग्रेस के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं। बैठक में संजीत बनर्जी, स्वतंत्र मिश्रा, संजय यादव, अभिलाष सिंह, कुलदीप पाटले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बता दे कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नई रणनीति और आगामी राजनीतिक दिशा को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Author: Deepak Mittal
