रायपुर। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। कई राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब छत्तीसगढ़ भी इसकी चपेट में आता दिख रहा है। मंगलवार, 10 जून 2025 को प्रदेश में कोरोना के 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।
चिंता की बात यह है कि इन 44 मरीजों में से 40 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं, जबकि शेष मरीजों को मेडिकल निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक कुल 50 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।
किन जिलों में मिले नए मामले?
-
रायपुर: 31 मरीज
-
बिलासपुर: 12 मरीज
-
दुर्ग: 5 मरीज
-
बालोद: 1 मरीज
-
बस्तर: 1 मरीज
बालोद और बस्तर जैसे अपेक्षाकृत शांत जिलों में भी संक्रमण के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
पिछले शुक्रवार को बढ़ी थी रफ्तार
बीते शुक्रवार को 1183 लोगों की जांच की गई थी, जिनमें 17 पॉजिटिव मामले सामने आए थे। इनमें से सबसे अधिक 11 केस रायपुर, 5 बिलासपुर और 1 दुर्ग से थे।
लक्षण सामान्य, घबराने की जरूरत नहीं
हालांकि, राहत की बात यह है कि अधिकांश मरीजों में केवल सामान्य फ्लू जैसे लक्षण— हल्का बुखार, सर्दी-खांसी और गले में खराश — ही पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्कता बरतने और जरूरी सावधानियों का पालन करने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील:
-
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें
-
हाथों की नियमित सफाई करें
-
किसी भी लक्षण पर तुरंत जांच कराएं
