CG ब्रेकिंग: 80 से अधिक स्पा सेंटरों में औचक चेकिंग की कार्यवाही

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा के द्वारा दिये गये, दिशा निर्देश एवं उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर शहर स्थित संचालित लगभग 80 से अधिक स्पा सेंटरों में औचक चेकिंग की कार्यवाही की गयी, जिसमें स्पा सेटरों के संचालित होने संबंधी दस्तावेज, स्पा सेंटर में कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी लड़के लड़कियों के आधार कार्ड निवास स्थान के संबंध में विस्तृत चेकिंग कार्यवाही किया जाकर सभी लोगों के दस्तावेज प्राप्त किया गया, जिसका सूक्ष्मता पूर्वक अवलोकन एवं विश्लेषण किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौर, अति० पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अति० पुलिस अधीक्षक आईसीयूडब्ल श्रीमती ममता देवांगन, सीएसपी आजाद चौक श्री अमन झा, सीएसपी सिविल लाईन श्री अजय कुमार, सीएसपी नवा रायपुर श्री करन कुमार उके, सीएसपी पुरानीबस्ती श्री राजेश देवागंन, डीएसपी आईसीयूडब्लू रूचि वर्मा सहित रायपुर के सभी थाना के थाना प्रभारीगण सहित 200 महिला एवं पुरूष बल उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment