निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली – त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत मुंगेली जनपद क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों को आज प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जिला पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों के नाम की घोषणा की गई।
इसके पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी ने नव निवार्चित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया, इनमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से रजनी मानिक सोनवानी, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक धरमपुरा से उमाशंकर साहू, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से श्रीकांत पाण्डेय और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से लक्ष्मीकांत भास्कर शामिल हैं।
बता दें कि 17 फरवरी को मुंगेली जनपद क्षेत्र अंतर्गत 04 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान संपन्न हुआ था, जिसके सारणीकरण और मतदान परिणाम की घोषणा आज की गई है।

Author: Deepak Mittal
