सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी झूठे/फेक ट्रांजेक्शन के SMS के माध्यम से होने वाले फ्रॉड से रहे सावधान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है।

घटना का संक्षेप
शहर के एक पेट्रोल पंप संचालक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर स्वयं को NCC अधिकारी बताकर अधिक डीज़ल की आवश्यकता का हवाला देकर बोला कि मेरी गाड़िया आपके पेट्रोल पंप पर आने वाली है। आपको ऑनलाइन खाते में पेमेंट ट्रांसफर कर रहा हु आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स भेज दीजिए।

फिर फ्राॅडस्टर द्वारा 100 रुपए खाते में क्रेडिट होने फेंक मेसेज ( जैसा बैंक से आता है वैसा ही) भेजा। उसके बाद फिर एक 50,000 रुपए क्रेडिट होने का फर्जी बैंक ट्रांजेक्शन का SMS बनकर भेजा ओर फिर पेट्रोल पंप संचालक से बोला कि बाकी का 4970 का पेमेंट रिमेनिग है वो भी भेज रहा हु। और एक फेक मैसेज 49700 क्रेडिट होने का भेजा।

पेट्रोल पंप संचालक को कॉल कर बोला कि गलती से आपको 4970 की जगह एक 0 ज्यादा लग गया और आपको 49700 रुपए ट्रांसफर हो गए है। आप बाकी का पैसा मुझे वापस भेज दो।

पेट्रोल पंप संचालक ने समझदारी दिखाते हुए वास्तविक बैंक खाते में राशि की जाँच की और यह पाया कि कोई भी राशि क्रेडिट नहीं हुई है। तत्पश्चात उन्होंने कोई भी रकम वापस नहीं भेजी और ठगी से बच गए।

आम नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचने के लिए निम्नलिखित सावधानियाँ बरतने की सलाह दी जाती है:

फर्जी कॉल और मैसेज से सतर्क रहें – साइबर अपराधी अक्सर स्वयं को सरकारी विभाग, सेना, एनसीसी या अन्य प्रतिष्ठित संस्थान का बताकर धोखाधड़ी का प्रयास करते हैं।

बैंक बैलेंस हमेशा आधिकारिक माध्यम से ही जांचें – SMS पर भरोसा न करें, केवल बैंक की आधिकारिक ऐप/नेटबैंकिंग/पासबुक/ATM से ही खाते की स्थिति देखें।

पैसा वापस न भेजें – यदि कोई कहे कि गलती से आपके खाते में अधिक पैसे आए हैं, तो पहले अपने बैंक खाते में वास्तविक एंट्री की पुष्टि करें। बिना पुष्टि किए कभी भी राशि वापस न करें।

ऑनलाइन खाता विवरण साझा न करें – अपने बैंक अकाउंट, OTP, पासवर्ड या UPI PIN किसी को भी न बताएं।

शंका होने पर तुरंत सूचना दें – यदि कोई संदिग्ध कॉल या संदेश मिले तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर या 7049127420 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

अपील
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार की आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार के लालच या दबाव में आकर ऑनलाइन लेनदेन न करें और सजग रहकर ही आर्थिक गतिविधियाँ करें। बैंक ट्रांजेक्शन के फेक SMS पर भरोसा नहीं करे। बैंक खाते में अमाउंट आया है या नहीं, जरूर चेक करे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment