साय मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, सरकार में शामिल होंगे नए चेहरे..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। साय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही अटकलों पर अब जल्द विराम लगने की खबर है. संगठन के उच्च पदस्थ सूत्रों की ओर से इस बात के संकेत दिए गए हैं. फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दो तरह की चर्चा सुनी जा रही है.

पहली चर्चा यह है कि विधानसभा के मानसून सत्र के ठीक पहले विस्तार कर लिया जाएगा. विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. किन्हीं कारणों से अगर विस्तार अटका तो ऐसी स्थिति में मानसून सत्र के ठीक बाद साय मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल किए जाएंगे.

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नगरीय निकाय चुनाव के खत्म होने का इंतजार नहीं किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल विस्तार किए जाने के मुद्दे पर आला नेताओं से सहमति ले ली है.

मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 13 पद हैं. इनमें से दो पद रिक्त है. एक पद पहले से रिक्त पड़ा हुआ है और दूसरा पद बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे के बाद से खाली पड़ा है. बृजमोहन अग्रवाल के विभाग मुख्यमंत्री के अधीन हैं. विधानसभा के मानसून सत्र को देखते हुए पिछले दिनों साय सरकार ने संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप को सौंपा है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment