Bus Accident: भीषण सड़क हादसा: बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 9 लोगों की मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा बस हादसा होने से 9 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा गोंदिया-कोहमारा राज्य महामार्ग पर हुआ। राहत और बचाव कार्य जारी है, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

हादसा तब हुआ जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की शिवशाही बस ने एक बाइक को बचाने की कोशिश की। नियंत्रण खोने के कारण बस पलट गई, जिससे 9 यात्रियों की जान चली गई। दुर्घटना के वक्त बस में 35 से अधिक लोग सवार थे।

चश्मदीदों का बयान और पुलिस कार्रवाई चश्मदीदों के अनुसार, बस का चालक हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय राहगीरों ने घायलों को बचाने में मदद की और पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को गोंदिया के जिला सरकारी केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज किया जाएगा।

अभी भी जारी है राहत कार्य घटनास्थल पर पुलिस और राहत दल पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना ने राज्य में यात्री सुरक्षा के सवालों को फिर से खड़ा कर दिया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment