रायपुर।
छत्तीसगढ़ शासन ने वरिष्ठ IAS अधिकारी आर. संगीता (बैच 2005) को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ दो और अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं। वे अब प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन एवं प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी।
वर्तमान में आर. संगीता सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग एवं आबकारी आयुक्त (अति प्रभार) के पद पर कार्यरत हैं। इस नई जिम्मेदारी के साथ उन्हें राज्य सरकार ने दो अत्यंत महत्वपूर्ण विभागों की कमान सौंपकर प्रशासनिक दृष्टि से एक बड़ी जिम्मेदारी दी है।
आर. संगीता के कार्यभार ग्रहण करने के बाद आईएएस श्याम लाल धावड़े (बैच 2008) को अब छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, ग्रामोद्योग विभाग सहित उनके अन्य सभी दायित्व पूर्ववत बने रहेंगे।

Author: Deepak Mittal
