बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दर्दनाक और चिंताजनक खबर सामने आई है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम में हुए विस्फोट में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीजापुर जिले के उसूर क्षेत्र के उल्लूर जंगल में हुआ, जहाँ DRG की टीम नक्सल विरोधी सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोटक में जोरदार धमाका हो गया।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए भोपालपटनम अस्पताल ले जाया गया है, जबकि एक जवान ने मौके पर ही शहादत दे दी। बाकी तीन घायल जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।
सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं, ताकि दोबारा किसी प्रकार की नक्सली हरकत को रोका जा सके।
सरकारी प्रतिक्रिया का इंतजार:
अब तक किसी वरिष्ठ अधिकारी या प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस हमले को सुरक्षा बलों पर कायराना हमला माना जा रहा है।

Author: Deepak Mittal
