इंस्टाग्राम ने अपने पॉपुलर लाइव स्ट्रीमिंग फीचर में एक बड़ा और असरदार बदलाव किया है, जो खासकर नए और छोटे क्रिएटर्स के लिए चौंकाने वाला हो सकता है। नए नियम के तहत अब कोई भी यूज़र तब तक लाइव नहीं जा सकेगा जब तक उसके पास कम से कम 1,000 फॉलोअर्स न हों।
यह अपडेट धीरे-धीरे सभी यूज़र्स पर लागू किया जा रहा है और भारत में यह पहले ही एक्टिव हो चुका है। क्या है नया नियम? अब तक इंस्टाग्राम पर कोई भी यूज़र लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर सकता था, लेकिन अब यह सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनकी फॉलोइंग 1,000 या उससे ज्यादा है। अगर आपके फॉलोअर्स इससे कम हैं, तो आप लाइव नहीं जा पाएंगे। हालांकि, वीडियो कॉलिंग जैसी अन्य इंटरैक्शन सुविधाएं अब भी उपलब्ध रहेंगी, जिससे फॉलोअर्स से संवाद बना रहेगा।
छोटे क्रिएटर्स के लिए बड़ा झटका यह बदलाव सबसे ज्यादा उन क्रिएटर्स को प्रभावित करेगा जो अभी सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना रहे हैं। जो यूज़र छोटी ऑडियंस के साथ जुड़कर कंटेंट शेयर करते थे, उनके लिए अब पहले एक हज़ार फॉलोअर्स हासिल करना जरूरी हो गया है। इसका मतलब है कि बिना मजबूत फैनबेस के इंस्टाग्राम पर अब लाइव के जरिए पहुंच बनाना मुश्किल होगा।
क्या है इसके पीछे की मंशा? हालांकि इंस्टाग्राम ने इस बदलाव की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कदम डेटा लोड को कम करने और सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से उठाया गया है। लाइव वीडियो के दौरान अक्सर ऐसे कॉन्टेंट भी सामने आते हैं जो गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हैं — जैसे आपत्तिजनक या भड़काऊ दृश्य। बड़े यूज़र्स पर यह सुविधा सीमित करने से प्लेटफॉर्म को मॉडरेशन में आसानी होगी और दुरुपयोग के मामलों में कमी आ सकती है।
टीनएज यूज़र्स के लिए भी आए नए सुरक्षा फीचर्स इंस्टाग्राम ने किशोर यूज़र्स के लिए भी दो खास सेफ्टी टूल्स जारी किए हैं। अब जब कोई नाबालिग यूज़र किसी नए व्यक्ति से बातचीत शुरू करेगा, तो ऐप उसे सावधानी से जुड़ी सलाह दिखाएगा — जैसे “क्या आप इस व्यक्ति को जानते हैं?” या “अपनी निजी जानकारी साझा करने से पहले सोचें”। इसके अलावा, अब चैट विंडो में यह जानकारी भी दिखाई देगी कि सामने वाले अकाउंट को कब बनाया गया था (महीना और साल)। इससे नकली या धोखाधड़ी वाले प्रोफाइल्स को पहचानना आसान हो जाएगा।
बाकी प्लेटफॉर्म्स पर क्या हैं नियम? इंस्टाग्राम अकेला ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं है जो लाइव फीचर पर लिमिट लगा रहा है। यूट्यूब पर मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करने के लिए कम से कम 50 सब्सक्राइबर्स चाहिए। टिकटॉक पर लाइव का विकल्प तब मिलता है जब आपके 1,000 फॉलोअर्स पूरे हो जाते हैं। इंस्टाग्राम भी अब इन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए लाइव एक्सेस को नियंत्रित कर रहा है।
