डी पी मिश्रा संभाग ब्यूरो दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी की पुत्री दीपा मंडावी ने आत्महत्या कर ली है।
फिलहाल आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
खबर मिलते ही दंतेवाड़ा स्थित निवास में मातम छा गया। दीपा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी की पुत्री भी थीं। पूरे परिवार पर इस घटना का गहरा आघात हुआ है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की तहकीकात कर रही है। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट मिलने की जानकारी नहीं है।

Author: Deepak Mittal
